PURNEA NEWS : जन सुराज सरकार बनने पर हर प्रखंड में खुलेंगे नेतरहाट जैसे स्कूल, निजी स्कूल की फीस सरकार उठाएगी: विवेक कुमार
PURNEA NEWS : जन सुराज पार्टी ने आज पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार की चरमराती शिक्षा व्यवस्था पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। पार्टी प्रवक्ता विवेक कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार की प्राथमिकता शिक्षा नहीं, बल्कि साइकिल और खिचड़ी वितरण तक सीमित रह गई है, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है। उन्होंने दावा किया कि जन सुराज की सरकार बनने पर राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाया जाएगा। पार्टी का संकल्प है कि जब तक सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार नहीं होता, तब तक 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ने की अनुमति दी जाएगी और उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार केवल 40% बच्चे ही नियमित रूप से स्कूल जाते हैं और दलित-अति पिछड़ा समाज के महज 5% छात्र ही 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर पाते हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए जन सुराज हर प्रखंड में नेतरहाट जैसी गुणवत्ता वाले आवासीय विद्यालय स्थापित करेगा, जहां बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा, बेहतर शिक्षक और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों की स्कूल तक पहुँच सुनिश्चित करने के साथ-साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण और स्कूल प्रबंधन को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जाएगा।