PURNEA NEWS : आखिर कब लेंगे हादसे से सबक,मक्का सुखाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क पर ग्रामीणों का कब्ज़ा, दे रहा हादसे को दावत
PURNEA NEWS ,विमल किशोरे – किसान का खलिहान बना प्रखंड क्षेत्र के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सड़क। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग सफ़र करते हैं। सड़क पर सूख रहे मक्का को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग इस सड़क पर कैसे सफर करते होंगे। दरअसल मक्का सीजन की शुरुआत होते ही अमौर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बने मुख्यमंत्री सड़क एवं प्रधानमंत्री सड़क समेत कई पक्की सड़कों पर मक्का सुखाया जा रहा है । किसानों द्वारा सड़क पर मक्का फैलाने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। दोपहिया वाहनों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक बन गई है। किसान सड़क के बीचो बीच मक्का फैलाकर बांस-बल्ले, ईंट-पत्थर से घेराबंदी कर रहे हैं। इससे रास्ता और संकरा हो गया है। बड़ी गाड़ियों के निकलने की जगह भी नहीं बचती। आमने-सामने से आने वाले वाहनों को काफी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन बाइक सवार फिसलकर गिर रहे हैं। हल्की सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया था। मामले को लेकर बीडीओ रनजीत कुमार सिंह ने कहा कि सड़क पर मक्का सुखाना गलत है । कई बार किसानों को सड़क पर मक्का नहीं सुखाने का निर्देश दिया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।