सहरसा

SAHARSA NEWS : नगर आयुक्त ने सफाई एजेंसी की निविदा को किया रद्द

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल से शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था नारकीय बन गई है।वही सफाई व्यवस्था में लापरवाही एवं अन्य मामलों को लेकर नगर आयुक्त सुशील कुमार मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से मेसर्स एओपी एंड यूईएस प्रायवेट लिमिटेड के निविदा को रद्द कर दिया है। इसको लेकर उन्होंने जारी पत्र में कहा कि आपको पूर्व में सफाई कार्य बहाल करने के लिए पत्र दिया गया था लेकिन सफाई कार्य शुरू करने के बजाय हड़ताल जैसी अवांछित प्रेशर टैक्निक का प्रयोग करना जारी रखते सफाई कार्य को ठप रखा। जो कंट्रेक्टt की मूलभूत भावना की अवहेलना है।वहीं अन्य आरोप तय करते कांट्रैक्ट को पूर्ण रूप से तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया।साथ ही निगम के सारे संसाधन जिसका प्रयोग गलत ढंग से निःशुल्क किया जा रहा था को अविलंब सही हालत में निगम को लौटाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।ज्ञात हो कि विगत 6 दिनों से चल रहे हड़ताल के कारण शहर में कचरे का अंबार लगा है।वही दुर्गंध के कारण राहगीरों को काफी परशानियों का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *