PURNIA NEWS : पूर्णिया में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का भव्य स्वागत, सदर विधायक ने रखी कई मांगें
PURNIA NEWS : बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री श्री मंगल पांडेय के पूर्णिया आगमन पर बुधवार को परिसदन में सदर विधायक श्री विजय खेमका ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री पांडेय बरहरा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पूर्णिया पहुंचे थे।
इस अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग की 48 विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए मंत्री जी का आभार प्रकट किया। उन्होंने विशेष रूप से पूर्णिया मुख्यालय में 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल ड्रग वेयरहाउस के शिलान्यास के लिए मंत्री का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक खेमका ने पूर्णिया में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें भी रखीं। उन्होंने ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत हरदा और गोरा पंचायत में एक-एक सामुदायिक सेवा केंद्र (CSC) के निर्माण सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्वीकृति का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त, विधायक ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के भवन के विस्तार और नए भवन में आईपीडी (इनपेशेंट डिपार्टमेंट) को स्थानांतरित करने की बात भी मंत्री के समक्ष रखी।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधायक की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वस्त किया कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत योजनाओं पर तेज़ी से काम हो रहा है और आम लोगों को बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी। मंत्री ने पूर्णिया में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।