पटना: बिहार सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री लेशी सिंह के राजधानी स्थित आवास पर आज ठाकुरगंज विधानसभा के विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल और शेखपुरा विधानसभा के विधायक रणधीर कुमार सोनी ने शिष्टाचार भेंट की। इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात में दोनों विधायकों ने मंत्री जी का कुशलक्षेम पूछा तथा क्षेत्रीय विकास, जनता की समस्याओं और सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन जैसे जनसरोकारों पर खुलकर विचार-विमर्श किया गया। मंत्री लेशी सिंह ने दोनों विधायकों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि मिलकर बिहार को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैं और ऐसी मुलाकातें आपसी समन्वय को और मजबूत करती हैं।

TAGGED:bihar news

