खगड़िया: बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा ने आज शेखपुरा से लेकर हेमजापुर, जमालपुर तक जन समर्थन की नई मिसाल कायम की। इस यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआई(एम) महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड गिरीश, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। सीपीआई(एम) राज्य केंद्र की ओर से शेखपुरा से सिकंदरा, लखीसराय, सूर्यगढ़ा होते हुए हेमजापुर तक पार्टी प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद और खगड़िया से डीसीएम संजीव कुमार भी यात्रा में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। पूरे मार्ग में लाखों की भीड़ उमड़ी रही, जहां आम लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रियों का भव्य स्वागत किया। लोगों में वोटर लिस्ट से नाम हटाने और मतदाता पुनरीक्षण में गड़बड़ियों को लेकर गुस्सा साफ झलक रहा था। सीपीआई(एम) की संगठित उपस्थिति लखीसराय के विभिन्न इलाकों में प्रभावशाली रही, जबकि सिकंदरा में अपेक्षाकृत कमजोर और शेखपुरा में आंशिक उपस्थिति दर्ज की गई। यह यात्रा लोकतंत्र की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर जनता की जागरूकता और आक्रोश को एकजुट करती दिखी।
वोटर अधिकार यात्रा में दिखा जनसैलाब, लोकतंत्र बचाने की मुहिम में शामिल हुए कई प्रमुख नेता
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।
हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -
आपके लिए ख़ास ख़बर
नयी खबरें
- Advertisement -

