दिनदहाड़े शहर में हत्या की वारदात ,सरकार के इक़बाल पर सवाल: संतोष कुशवाहा

पूर्णिया: शहर के बीचोबीच युवा व्यवसायी की जिस तरह से नृसंश हत्या हुई है वह निंदनीय है। दिनदहाड़े हत्या होना कहीं न कहीं सरकार के इक़बाल पर प्रश्नचिन्ह है। प्रशासन को सख्ती से कदम उठाया जाना चाहिए। अपराधियों के बीच जो सरकार का खौफ होना चाहिए वह समाप्त हो चुका है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को नेवालाल चौक पर अपराधियों द्वारा युवा कारोबारी सूरज बिहारी की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद स्थानीय एक निजी अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत में कही। श्री कुशवाहा ने कहा कि लगातार नेवालाल चौक और वसंत विहार इलाके में जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है वह असहज करने वाला है। ऐसा लगता है कि वह इलाका अपराधियों का पनाहगाह बन चुका है। गैंग रेप के कलंक से अभी पूर्णिया उबरा भी नही था कि यह वारदात हो गई।

ऐसे में पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी बनती है कि वह इस तरह के कलंक से पूर्णिया को मुक्ति दिलाए। श्री कुशवाहा ने कहा कि बिडम्बना यह है कि दावे सुशासन के किए जा रहे हैं लेकिन पटना में भी बेटियां सुरक्षित नही है और पूर्णिया में आम आदमी सुरक्षित नही है। सूरज बिहारी न केवल सफल कारोबारी था बल्कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी था। अल्प आयु में इस तरह उनका जाना परिजनों के लिए किसी त्रासदी से कम नही है। जिला प्रशासन से आग्रह होगा कि मामले में अपराधियों को चिन्हित कर स्पीडी ट्रायल के जरिये सजा दिलाई जाय ताकि मृतक की आत्मा को शांति मिल सके।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon