किशनगंज: मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में छात्र-छात्राओं एवं अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग से अवैध उगाही और नामांकन की तिथि समाप्त होने के बावजूद नामांकन लेने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा प्रस्तावित 20 अगस्त 2025 से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की घोषणा पर फिलहाल विराम लग गया है। 18 अगस्त को पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच समिति ने कॉलेज परिसर में जांच की, जिसमें ABVP के जिला संयोजक दीपक कुमार चौहान एवं कॉलेज के पूर्व संयुक्त सचिव एंजेल कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए अवैध उगाही से जुड़े पुख्ता प्रमाण समिति को सौंपे। जांच में गड़बड़ियों की पुष्टि होते ही कॉलेज के बड़ा बाबू रविकांत गुंजन का उसी शाम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बायसी में प्रतिनियोजन कर दिया गया।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि एक सप्ताह के भीतर दोषी प्रधानाचार्य सहित सभी संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ABVP के विभाग संयोजक अमित कुमार मंडल ने कहा कि सिर्फ ट्रांसफर की कार्रवाई छात्रों के साथ न्याय नहीं है, यह मात्र “लॉलीपॉप” देने जैसा है। हालांकि कुलपति द्वारा दिए गए आश्वासन के मद्देनजर 20 अगस्त से प्रस्तावित धरना फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर तय समय सीमा के भीतर दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन को पुनः उग्र रूप दिया जाएगा।
अंत में छात्र नेता अमित कुमार मंडल ने विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य रितेश यादव, अमित कुमार सिन्हा, विभाग संयोजक नीतीश कुमार निक्कू, प्रदेश सह मंत्री विनय सिंह, एवं सक्रिय सदस्य राजा कुमार सहित सभी कार्यकर्ताओं का आंदोलन में समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

