मुंबई: ग्लैमर, ग्रिट और ग्रोथ — इन तीन शब्दों में बखूबी समेटा जा सकता है एक्ट्रेस कृति सेनन का जुलाई 2025! जहां एक ओर उन्होंने फ्रेंच रिवेरा के खूबसूरत सेंट ट्रोपेज़ में अपना 35वां जन्मदिन बहन नूपुर सेनन और रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण बाहिया के साथ मनाया, वहीं दूसरी ओर उनके ब्यूटी ब्रांड HYPHEN ने महज दो साल में ₹400 करोड़ की चौंकाने वाली कमाई कर इंडस्ट्री में हलचल मचा दी।
ब्रांड के को-फाउंडर और CEO तरुण शर्मा ने बताया, “HYPHEN ने 4 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच बनाई और 60% ग्राहक दोबारा लौटे — यह सिर्फ एक बिजनेस नहीं, एक मूवमेंट है।” कृति ने खुद इस मुकाम को “पर्सनल और सैटिस्फाइंग जर्नी” बताया और कहा कि जब कोई आइडिया ब्रांड बनता है और लोगों का भरोसा जीतता है, तो वो एहसास बेहद खास होता है। 2023 में अपने 33वें जन्मदिन पर HYPHEN लॉन्च करने वाली कृति ने अब प्रूव कर दिया है कि वह सिर्फ ऑन-स्क्रीन स्टार नहीं, बल्कि एक दमदार एंटरप्रेन्योर भी हैं। ब्रांड की सफलता जितनी तेज, उतनी स्थिर रही है — और अब यह भारत के टॉप सेल्फ-केयर ब्रांड्स में गिना जाने लगा है।
इधर, फिल्मों में भी कृति का जलवा बरकरार है। काजोल के साथ उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘दो पत्ती’ को शानदार रिस्पॉन्स मिला और अब वो धनुष के साथ फिल्म ‘तेरे इश्क में’ से फिर सुर्खियों में आने को तैयार हैं। बर्थडे ग्लैमर और बिजनेस ग्रोथ का ऐसा कॉम्बो बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलता है। कृति सेनन अब न सिर्फ स्टार हैं, बल्कि ब्रांड हैं — और हायफन इसका सुनहरा सबूत!