एक्ट्रेस से एंटरप्रेन्योर: Kriti Sanon का HYPHEN बना ₹400 करोड़ का ब्रांड

मुंबई: ग्लैमर, ग्रिट और ग्रोथ — इन तीन शब्दों में बखूबी समेटा जा सकता है एक्ट्रेस कृति सेनन का जुलाई 2025! जहां एक ओर उन्होंने फ्रेंच रिवेरा के खूबसूरत सेंट ट्रोपेज़ में अपना 35वां जन्मदिन बहन नूपुर सेनन और रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण बाहिया के साथ मनाया, वहीं दूसरी ओर उनके ब्यूटी ब्रांड HYPHEN ने महज दो साल में ₹400 करोड़ की चौंकाने वाली कमाई कर इंडस्ट्री में हलचल मचा दी।

ब्रांड के को-फाउंडर और CEO तरुण शर्मा ने बताया, “HYPHEN ने 4 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच बनाई और 60% ग्राहक दोबारा लौटे — यह सिर्फ एक बिजनेस नहीं, एक मूवमेंट है।” कृति ने खुद इस मुकाम को “पर्सनल और सैटिस्फाइंग जर्नी” बताया और कहा कि जब कोई आइडिया ब्रांड बनता है और लोगों का भरोसा जीतता है, तो वो एहसास बेहद खास होता है। 2023 में अपने 33वें जन्मदिन पर HYPHEN लॉन्च करने वाली कृति ने अब प्रूव कर दिया है कि वह सिर्फ ऑन-स्क्रीन स्टार नहीं, बल्कि एक दमदार एंटरप्रेन्योर भी हैं। ब्रांड की सफलता जितनी तेज, उतनी स्थिर रही है — और अब यह भारत के टॉप सेल्फ-केयर ब्रांड्स में गिना जाने लगा है।

इधर, फिल्मों में भी कृति का जलवा बरकरार है। काजोल के साथ उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘दो पत्ती’ को शानदार रिस्पॉन्स मिला और अब वो धनुष के साथ फिल्म ‘तेरे इश्क में’ से फिर सुर्खियों में आने को तैयार हैं। बर्थडे ग्लैमर और बिजनेस ग्रोथ का ऐसा कॉम्बो बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलता है। कृति सेनन अब न सिर्फ स्टार हैं, बल्कि ब्रांड हैं — और हायफन इसका सुनहरा सबूत!

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर