PURNIA NEWS/3 महीने से वेतन न मिलने पर शिक्षकों का जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव, 7 मार्च को होगी प्रदर्शन
PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिले के रुपौली, बायसी और नगर निगम क्षेत्र के GOB से वेतन पाने वाले शिक्षकों को दिसंबर 2024 से अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है, जिससे शिक्षक परिवारों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के रमजान और हिंदू समुदाय के होली जैसे प्रमुख त्योहारों में वेतन न मिलना गंभीर मामला है। पवन कुमार जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों पर GOB का आवंटन समय पर न करने का आरोप लगाया और वेतन कटौती, अपार आईडी जैसे मुद्दों पर नाराजगी जताई। उन्होंने 7 मार्च 2025 को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है। इस प्रदर्शन में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार, कोषाध्यक्ष जयशंकर सुमन समेत कई अन्य शिक्षक नेता भी मौजूद रहेंगे।