Union Budget 2025: अखिलेश यादव और मायावती ने केंद्रीय बजट पर किया हमला, कहा- यह राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है

  • नई दिल्ली: Union Budget 2025 केंद्र की मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया, जिसमें नौकरी पेशा लोगों और किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं की गईं। हालांकि, विपक्षी नेताओं ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इस पर सवाल उठाए। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बजट को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बजट के आंकड़े उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं जितने उन लोगों के आंकड़े हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, खासकर महाकुंभ में हुई भगदड़ के दौरान। अखिलेश ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह मृतकों और लापता लोगों के आंकड़े तक नहीं दे पा रही है और महाकुंभ के आयोजन में विफल रही है।
  • वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने बजट को राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में आम लोगों के जीवन से जुड़ी बुनियादी जरूरतों को नजरअंदाज किया गया है और महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जैसी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। मायावती ने कहा कि यह बजट, कांग्रेस के समय की तरह, राजनीतिक स्वार्थ के लिए बनाया गया है और इसका फायदा आम जनता को नहीं मिलेगा।
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट को मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी राहत बताया। उन्होंने विशेष रूप से 12 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त करने के फैसले की सराहना की और इसे जनकल्याणकारी निर्णय करार दिया, जो न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सुधार लाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *