Ambedkar Jayanti
पूर्णिया

Ambedkar Jayanti: युवा जदयू ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

पूर्णिया, किशन भारद्वाज: Ambedkar Jayanti संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज युवा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद श्री संतोष कुशवाहा के आवासीय कार्यालय, रामबाग, पूर्णिया में किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा जदयू के जिला अध्यक्ष श्री राजू कुमार मंडल ने किया, जहां बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया गया। इस अवसर पर डगरवा प्रमुख रितेश कुमार उर्फ गोड्डा जी, जदयू नेता प्रदीप मेहता, अंजन सिंह तथा युवा जदयू के प्रदेश सचिव शुशांत कुशवाहा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजू कुमार मंडल ने कहा कि बाबासाहेब का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने विषम परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण कर समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित और पिछड़े वर्गों के लिए अधिकारों का मार्ग प्रशस्त किया। आज जो अधिकार, शिक्षा और रोजगार की सुविधाएं इन वर्गों को प्राप्त हैं, वह उनकी ही देन हैं। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब केवल एक राजनेता नहीं बल्कि सामाजिक न्याय, शिक्षा और मानवाधिकारों के प्रतीक हैं, जिन्होंने हमें स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की राह दिखाई। इस पावन अवसर पर युवा जदयू के सभी साथियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलकर एक समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज निर्माण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में युवा जदयू नेता मनपवित्र लाल राय, निर्मल विश्वास, राजेश कुमार, पंकज साह, आशीष आनंद, कुंदन कुमार, आलोक कुमार ठाकुर, सुभाष विश्वास, पीयूष कुमार, गुरुनंदन झा, सागर कुमार, अमन कुमार यादव, सौरव विश्वास, सागर यादव, अमित कुमार यादव, सुधीर रंजन, ऋषभ कुमार, संजीत ऋषि, अभिमन्यु पासवान समेत दर्जनों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने और समाज में समानता व न्याय की अलख जगाने का संदेश दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *