पूर्णिया: Anand Mohan पूर्णिया के कला भवन में आगामी 23 अप्रैल 2025 को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह की सफलता के लिए आयोजन समिति की पहली बैठक परिसदन पूर्णियां में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने भाग लिया और समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए तीन समितियों का गठन किया गया – तैयारी समिति, स्वागत समिति और प्रचार समिति। इन समितियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपकर कार्यों की शुरुआत की गई। आयोजकों ने इस समारोह के सात मुख्य मुद्दों का ऐलान किया, जिनमें सबसे प्रमुख थे भारतीय संसद में जातियों, धर्मों और महापुरुषों के अपमान पर कड़ा कानून बनाना, ताकि कोई भी व्यक्ति समाज के किसी वर्ग को आहत कर देश के माहौल को बिगाड़ने में सफल न हो सके। इसके अलावा, बिहार के नव निर्माणाधीन बिहटा एयरपोर्ट का नाम ‘बाबू वीर कुंवर सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ रखने का प्रस्ताव रखा गया।
समारोह में बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात भी की गई, साथ ही उनकी वीरता को सम्मानित करने के लिए ‘बाबू वीर कुंवर सिंह वीरता पुरस्कार’ की शुरुआत की जाएगी। बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि केन्द्र सरकार किसी युद्धक विमान, युद्धक पोत या टैंक का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखे और स्थानीय आर. एन. साव चौक का नाम ‘बाबू वीर कुंवर सिंह चौक’ रखा जाए।
बैठक की अध्यक्षता वरीय समाजिक कार्यकर्ता श्री एस. के. विमल ने की और कार्यक्रम का संचालन श्री माधव सिंह ने किया। बैठक में पूर्व सांसद श्री आनंद मोहन विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह की सफलता के लिए वे आगामी 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सीमांचल के 09 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस समारोह में देश भर के सभी क्षत्रिय संगठनों के लोग शामिल होंगे। बैठक में प्रमुख समाजिक और राजनीतिक हस्तियों जैसे अरविन्द कुमार सिंह, अवधेश सिंह, नीरज सिंह (जिला परिषद उपाध्यक्ष), संतोष सिंह (जिला परिषद सदस्य), कुमार नीतिन, बुल्ला सिंह (मुखिया), रंजन सिंह, मुरारी सिंह और ललनेश सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।