सहरसा

SAHARSA NEWS/एनीमिया मुक्त,एएनसी,परिवार नियोजन सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

SAHARSA NEWS/अजय कुमार : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा इटहरी के सभा भवन में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रभारी चिकित्सा संतोष कुमार संत के अगुआई में प्रखंड अंतर्गत सभी सीएचओ,एएनएम,आशा फेसिलियेटर का विभिन्न कार्यक्रमों के उपलब्धियों को समीक्षा क्रम में फर्स्ट एएनसी,फोर्थ एएनसी, एनीमिया मुक्त कार्यक्रम,टीकाकरण,परिवार नियोजन,भाव्या, यूविन सचित सभी कार्यक्रमों में एचएससी वाइज प्राप्त उपलब्धियों जो मानक से कम है उसे अगले माह तक पूरा करने का निर्देश दिए। इसी क्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने भी सभी एचएससी के प्राप्त उपलब्धियों एवं लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निर्देश देते हुए सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी समझने की बात कही।सरकार के सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया एवम पीरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि माओ इकबाल तथा अखिलेश कुमार द्वारा आरोग्य दिवस, एनसीसेवा,एनीमिया मुक्त कार्यक्रम , परिवार नियोजन विषयों पर ऑन लाइन पोर्टल के माध्यम से एएनएम एवं सीएचओ को रिफ्रेशर प्रशिक्षण देकर बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किए। इस दौरान,बीसीएम बिनोद कुमार, अकाउंटेंट कुणाल कुमार सिंह, श्याम कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *