अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में अररिया जिला अंतर्गत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए अररिया कॉलेज स्टेडियम में शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा चल रही है। जहां आज पांचवें दिन शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 1400 अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिसमें से 966 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। सर्वप्रथम 1600 मीटर की दौड़ में 129 अभ्यर्थी सफल हुए और ये सभी अभ्यर्थी ऊंचाई, सीना माप, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा में भी सफल रहे। इस प्रकार 129 अभ्यर्थियों ने सभी इवेंट में भाग लिए।
चिकित्सीय परीक्षण में भी 129 अभ्यर्थी फिट घोषित किये गये। वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, अररिया अनिल कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
विदित हो कि गृह रक्षा वाहिनी, अररिया में स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा का कार्यक्रम दिनांक 24.05.2025 से ही प्रारंभ है, जो 04.06.2025 तक चलेगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आज के उपरांत 30 मई, 31 मई एवं 02 जून 2025 को शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित है। जबकि महिला अभ्यार्थियों के लिए 03 जून से 04 जून 2025 को शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।