अररिया

ARARIA NEWS : अररिया में अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मजदूर को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही हुई मौत

ARARIA NEWS/ प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया में एनएच-47 पर जीरो माइल धर्म कांटा के समीप गुरुवार सुबह एक मजदूर को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर। मजदूर की मौके पर हुई मौत । वही मृतक की पहचान अररिया के सिसौना वार्ड संख्या 01 के रहने वाले मो. जफरुद्दीन के रूप में हुआ है। वही, मृतक के परिजनों ने बताया कि जफरुद्दीन रोज की तरह गुरुवार की सुबह खेत से घास काटकर लौट रहे थे। तभी एनएच-47 पार करते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही, घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद मृतक के बेटे मौके पर पहुंचे और पिता को सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर यातायात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। वही, पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले रही हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *