ARARIA NEWS ; मतदाता दिवस पर अररिया जिला प्रशासन ने आयोजित किए कार्यक्रम, डीएम ने सभी कर्मियों को दिलाई शपथ
ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)।आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अररिया समाहरणालय में जिला प्रशासन ने कार्यक्रम का किया आयोजन। वही, इस मौके पर अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने मतदाता दिवस पर युवाओं से अपील की की वोटर कार्ड जरूर बनाएं, अपने मताधिकार का प्रयोग कर समाज और देश के विकास में अपना योगदान दें। अररिया कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने अपने संबोधन में सभी मतदाताओं को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ के महत्व को बताया गया और मतदाता पहचान कार्ड यानि वोटर कार्ड बनाने की अपील की। डीएम ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि बेहतर समाज और देश के विकास के लिए युवा अपने मताधिकार के महत्व को समझें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलती है. साथ ही नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहिए।वही, इस मौके पर जिला मुख्यालय में मतदाता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी सहित सभी कर्मियों ने शपथ ली और साथ ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शपथ ली कि हम भारत के लोग लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए कहा कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर जिला आइकाॅन अमर आनन्द, प्रिया राज एवं एम.ए. साून द्वारा मतदाताओं को गीत के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। वही, इस समारोह के अंत मे उपस्थित मतदाताओं एवं पदाधिकारी गण द्वारा वोटर सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते नजर आए। जिलास्तरीय समारोह में जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया सुशील कुमार, वरीय उप समाहर्ता अररिया संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया अनिकेत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया डाॅ राम बाबु कुमार, वरीय उप समाहर्ता अररिया अरविन्द कुमार, जिला पीडब्लूडी आइकॉन साबरा तरन्नुम सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी गण एवं समाहरणालय के कर्मी तथा मतदातागण उपस्थित थे। निर्वाचन से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. किए गए सम्मानित- 46-नरपतगंज के बीएलओ राजेश कुमार, राधा देवी, 47-रानीगंज के बीएलओ रिंकू कुमार, बंसीधर ऋषिदेव, मिथिलेश कुमार पासवान, शंकर राम, अजय कुमार, 48-फारबिसगंज के बीएलओ मीनू कुमारी, विद्यानंद ठाकुर, मदन कुमार, 49-अररिया के नीरज कुमार यादव, दीनबंधु झा, गुंजन कुमारी, वीरेश झा, निशा प्रवीण, 50-जोकीहाट के तेजनारायण मंडल, प्रमोद कुमार, मो उमर इकबाल, मो केशर आलम, मो शाबीर आलम, 51-सिकटी के चंदन गिरी, मो शाहनवाज, पंकज झा, इसके अलावा अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री अमर कुमार एवं अविनाश कृष्ण, जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी अब्दुश शाकिब, मंगल कुमार शर्मा, बबलू कुमार मंडल, सरफराज आलम सहित एआरओ के डाटा एंट्री ऑपरेटर को सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।