ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस( अन्ना राय) : अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार द्वारा आज गुरुवार को संयुक्त रूप से नगर थाना परिसर में नगर परिषद, अररिया द्वारा संस्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया।
वही, शहर के विभिन्न स्थानों, चौक चौराहों पर 250 सीसीटीवी कैमरा का संस्थापन कराया गया है, जिसमें 1 अवर निरीक्षक रैंक के अधिकारी तथा 4 पुलिस कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की है। जिससे जिले की संपूर्ण गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
Leave a Reply