ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर उतर पंचायत के वार्ड संख्या 06 से विगत 17 मार्च से लापता हुए 14 वर्षीय एक बच्चे का शव लापता होने के तीन दिनों के बाद गांव में ही मक्का के खेत के बीच में अवस्थित तालाब से पुलिस ने बरामद किया है l वही, तालाब से बच्चे का शव बरामद होने के बाद मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया. वही, मृतक किशोर का नाम 14 वर्षीय पुत्र सनाउल्लाह उमर पिता उमर हुसैन रामपुर उतर वार्ड संख्या 06 फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि बच्चे के लपाता होने के बाद पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया था, थाना में दिये गए आवेदन में पीड़ित पिता ने कहा है कि दिनांक 17 मार्च 2025 सोमवार को फकीरना नहर के पास से दोपहर 03 बजे से उनका 14 वर्षीय पुत्र सनाउल्लाह उमर गायब है l उनका पुत्र अपने चाचा के पास गया था जो कि मक्का के खेत में पानी पटा रहा था फिर उनका पुत्र सनाउल्लाह उमर ने अपने चाचा को कहा कि घर जा रहा हूं l शाम में 05 बजे पता किया तो पता चला कि उनका 14 वर्षीय पुत्र सनाउल्लाह उमर घर नही पहुंचा है, काफी खोजबीन किया लेकिन लड़का नही मिल रहा है l
पीड़ित पिता द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर लापता बालक के तालाश व मामले के जांच में जुट गई. इसी क्रम में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अनि राजा बाबू पासवान, पुअनि अमित राज सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ लापता बालक के घर पर पहुंच कर उनके पीड़ित पिता व परिजनों से मिल कर मामले की जांच प्रारंभ करते हुये घटनास्थल पर पहुंचे, जहां समीप में हीं अवस्थित तालाब से लापता हुये उक्त बालक के शव को बरामद हुआ l इस घटना की सूचना मिलते हीं डीएसपी मुकेश कुमार साहा ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गये l पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अररिया सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.वही, डीएसपी मुकेश कुमार साहा का कहना है की पुलिस जांच में जुट गई है जिला से चलंत विधि विज्ञान इकाई से एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर अपना जांच प्रारंभ कर दी है l घटनास्थल पर पहुंचे एफएसएल टीम में शामिल पदधिकारियों ने घटनास्थल सहित मृतक बालक के शरीर का फोटो ग्राफी करते हुये अपने स्तर से विभिन्न बिंदुओं जांच किया। वही, शव पोस्टमार्टम के अररिया भेज दिया गया है पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा l
Leave a Reply