ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया के बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला पंचायत में रविवार सुबह को एक 55 वर्षीया महिला का शव मकई के खेत में बरामद हुआ है। बताया जा रहा है की मृतका हिरिया देवी बेला पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी रमाशंकर उराव की पत्नी थी। वही, इस घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। वही, इस घटना के सबन्ध में परिजनों ने बताया की शनिवार की देर रात हिरिया देवी घर के पड़ोसी से मिलने गयी थी। देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद खोजबीन करना शुरू की गयी। काफी खोजबीन के बाद घर से 25 मीटर की दूरी पर मकई खेत मे महिला का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने बसमतिया पुलिस को घटना की सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही रविवार को बसमतिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। वही, इस घटना के संदर्भ में बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा को घटना की जानकारी दी। वही, घटना स्थल पर डीएसपी व एफएसएल टीम व डीएसपी पहुंचकर आसपास के लोगों और परिजनों से जानकारी ली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। वही, इस मामले को लेकर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो जाएगा। मृतका के शरीर पर कहीं जख्म निशान नहीं पाया गया है। मृतका के परिजनों ने भूमि विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई है।
Leave a Reply