ARARIA NEWS
अररिया

ARARIA NEWS: अररिया के फारबिसगंज में बम विस्फोट, 14 वर्षीय बच्चा झुलसा ,जाँच में जुटी पुलिस

अररिया, प्रिंस (अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया के फारबिसगंज में देशी बम फटा। वही, प्राप्त जानकारी के मुताबिक फारबिसगंज शहर के दल्लू टोला वार्ड संख्या 18 स्थित एक आवासीय परिसर में देसी बम ब्लास्ट होने से एक 14 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल। वही घायल बालक का नाम मोहम्मद मुनाजिर पिता मोहम्मद अलीमुद्दीन बताया जाता है। वही घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जाँच में जुट गए। वही, बताया जा रहा है की घर के सामने बच्चे खेल रहे थे, इसी बीच ये बम ब्लास्ट हुआ है. बच्चे खेल-खेल में हाथ में देसी बम ले लिए थे जो अचानक फट गया और इसमें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

घटना के बाद एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर विस्फोट के अवशेष जुटाए, हालांकि घटना को लेकर घायल बच्चे के घर वालों ने कहा कि उनके पास बम कहां से आया इस बात की जानकारी नहीं है. घायल बच्चे से पुलिस पूछताछ कर रही है देसी बम कहां से लाया गया था और बच्चा के हाथ में कैसे पहुंचा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही, इस घटना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौजूद है। वही, लोगों का कहना है की अचानक काफी तेज आवाज हुई और लोगों में अफरातफरी मच गया। ब्लास्ट में बालक का बायां हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वही, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *