ARARIA NEWS : पेंशन योजना का लाभ लेने व शिकायत का निराकरण को लेकर 19 से 28 मार्च तक लगेंगे शिविर – डीएम

ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं से सभी पात्र लाभुकों को अच्छादित करने एवं लाभार्थियों के शिकायत के निकराकरण को लेकर शिवर आयोजित की जाएगी। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के तहत छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं तीन मृत्यु अनुदान योजनाएं संचालित हो रही है। इन योजनाओं से सभी पात्र लाभुकों को अच्छादित करने एवं लाभार्थियों के शिकायत के निवारण के लिए 19 से 28 मार्च तक जिला के सभी प्रखंड में शिविर का आयोजन किया जायेगा है। जिसको लेकर अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा आदेश जारी कर संबंधित पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।वही, इस शिविर में सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नये पात्र लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उसे योजना से अच्छादित करना है। इसके साथ ही शिविर में पेंशनधारियों के खाता बंद होने, पेंशन लंबित होने, नाम में भिन्नता आदि के शिकायत का भी निवारण किया जाएगा। इसके अलावे पेंशनधारियों से मोबाइल संख्या प्राप्त कर ई लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट करने, बैक खाता को आधार से सीडिंग कराया जाएगा।

इसके अलावा शिविर में पेंशनधारीयों से मोबाईल संख्या प्राप्त कर ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट करना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं बिहार निःशक्त्ता पेंशन योजना के वैसे पेंशनधारी जो बी०पी०एल० परिवारी के हों, उनका बी०पी०एल० प्राप्त कर ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट करना, पेंशनधारीयों की मृत्यु संबंधी सूचना को अपडेट करते हुए पेंशन बन्द करवाना, तीनों मृत्यु अनुदान योजना अन्तर्गत पात्रता रखने वाले लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर योजना से आच्छादित करना एवं इन योजनाओं के लाभुकों का शिकायत निवारण करना भी इस शिविर का उद्देश्य है। सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने हेतु पंचायत स्तर के सरकारी कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाना है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने स्तर से पंचायतवार रोस्टर बनाकर शिविर की सूचना जनप्रतिनिधियों को देने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही शिविर में उपस्थित होने वाले पेंशनधारी को बैंक खाता पासबुक, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बी०पी०एल० कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना आवश्यक है। वही शिविर में धूप से बचाव, पानी एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने, विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुरुष महिला पुलिस कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया हैI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *