ARARIA NEWS : विशेष विकास शिविर का डीएम ने किया निरीक्षण, लाभुकों को दिया गया विभिन्न सेवाओं में निष्पादित प्रमाण-पत्र
ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन लगातार जिला अंतर्गत चिन्हित महादलित टोला में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा सदर प्रखंड अररिया अंतर्गत ग्राम पंचायत चातर स्थित दो गाछी टोला वार्ड नंबर -01 में आयोजित विशेष विकास शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड सहित विभिन्न सेवाओं में निष्पादित प्रमाण-पत्रों आदि का वितरण किया गया। इस विशेष शिविर में 22 सेवाओं से संबंधित विभागों के पदाधिकारी गण एवं कर्मियों ने भाग लिया गया। साथ ही शिविर में पूर्व चलाए गए अभियान में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट करते हुए सभी वंचित पात्रता प्राप्त लाभुको को आच्छादित किया गया। विदित हो कि अनु० जाति एवं अनु० जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए अनु० जाति एवं अनु० जनजाति विशेष विकास शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर प्रत्येक अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में आयोजित किया जाता है, जिसमें सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता एवं उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनु० जाति एवं अनु० जनजाति परिवारों को दिलाया जाना लक्षित है। बताया गया कि राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, शिक्षा विभाग से संबंधित योजना, आंगनवाड़ी केंद्र से संचालित योजना, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से अच्छादन, कुशल युवा प्रोग्राम, आईसीसी से संचालित योजना, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना से अच्छादन, वास भूमि, सामाजिक सुरक्षा की योजनायें, बुनियादी केंद्र से संबंधित योजनायें, आदि से अच्छादन किया जाना है। वही, इस मौके पर अररिया जिला कल्याण पदाधिकारी , अररिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।