ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया. जिसमें दर्जन से ज्यादा फरियादियों के मामलों की जन सुनवाई की गयी. अररिया पुलिस अधीक्षक ने लोगों की बारी-बारी से फरियाद सुनी. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से आये फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्या अररिया पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा. जिसपर अररिया पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिये. वहीं कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन उनके द्वारा किया गया. शेष मामले को संबंधित थानाध्यक्ष के समक्ष निष्पादन के लिए भेजा गया. अररिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि जनता दरबार में जो भी मामले आते हैं. उसे त्वरित गति से निष्पादन कर जानकारी दें. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार जनता दरबार का आयोजन का किया जा रहा है. जिससे अधिक अधिक से मामले की जन सुनवाई संभव हो रहा है।