अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS प्रसिद्ध मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक अपनी आगामी मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे के निर्माण से पहले मिथिला की पावन धरती पर शुभ आशीष यात्रा पर निकली है। वह इस यात्रा के तहत वे विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर अररिया पहुंची। जहां वह मां खड्गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ली, उसके बाद प्रिया मल्लिक रेणु गांव भी गयीं जहां कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु के पूरे परिवार से मिलकर अपने मैथिली फिल्म के लिए आशीर्वाद मांगा।
प्रिया मल्लिक ने कहा कि मैथिलि भाषा की मिठास और लोकसंस्कृति को ग्लोबल बनाना ही मेरा उद्देश्य है, ताकि मिथिलांचल की परम्परा ऐसे ही गति से बहती रहे।
Leave a Reply