ARARIA NEWS : फारबिसगंज में मारवाड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन-2 का हुआ आगाज, विक्ट्री वाइपर्स ने फ्रेंड्स इलेवन को 3 रनों से हराया

ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस( अन्ना राय) : फारबिसगंज में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा पाठशाला मैदान में मारवाड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन-2 आयोजित किया गया. वही, इस टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी बछराज राखेचा, ललित केड़िया,कृष्णा गोयल ने संयुक्त रूप से किया। वही, मारवाड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन-2 के पहले मुकाबले में विक्ट्री वाइपर्स ने फ्रेंड्स इलेवन को सिर्फ 3 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। वही, पहले टॉस जीतकर फ्रेंड्स इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, वही, अंकित झाबक ने घातक गेंदबाजी करते हुए विक्ट्री वाइपर्स के पहले ही ओवर में 3 विकेट सिर्फ 3 रन पर गिरा दिए। हालांकि, इसके बाद कप्तान बादल मूंदड़ा ने मोर्चा संभाला और 42 गेंदों में नाबाद 108 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 9 चौके शामिल थे।

वही, राजीव कुमार धानुका जो 33 गेंदों पर 47 रन के साथ 134 रनों की साझेदारी विक्ट्री वाइपर्स को मजबूत स्कोर 180/5 तक ले गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स इलेवन की टीम शुरुआत में दबाव में दिखी, लेकिन मुकुल दुगड़ ने मात्र 35 गेंदों में 83 रन ठोककर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे, लेकिन सन्यम सेठिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके और विक्ट्री वाइपर्स को रोमांचक जीत दिलाई। वहीं 108 रन की धुआंधार पारी और 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लेने वाले ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए बादल मूंदड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *