ARARIA NEWS : बाढ़ से मुक्ति दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता – मंत्री विजय मंडल

ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : बिहार के नवनियुक्त आपदा एवं प्रबंधन मंत्री विजय मंडल मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर अररिया पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ता व नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया l शपथ ग्रहण के पश्चात पहली बार गृह जिला अररिया पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे एनडीए नेता व कार्यकर्ताओं ने आपदा प्रबंधन मंत्री का फूल माला और मिथिला पाग से उनका स्वागत किया। इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री के सभी कार्यकर्ता व अपने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना के लिए धन उपलब्ध है। उन्होंने बिहार के बाढ़-ग्रस्त क्षेत्रों को बाढ़ से मुक्ति दिलाने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। वही, आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा की अररिया का नेता नहीं बेटा बनकर आमजनों के सुख दुःख में कंधा से कंधा मिलकर सहयोग करने की बात की l वही, उन्होने ने बताया कि सीमांचल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुमार है l नदियों की त्रासदी से सीमांचल को मुक्ति मिले इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *