ARARIA NEWS
अररिया

ARARIA NEWS: माहेश्वरी युवा संगठन की नई टीम का हुआ गठन, अभिषेक खेमानी अध्यक्ष तो बादल मूंदड़ा बने सचिव

अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS फारबिसगंज में माहेश्वरी युवा मंच की एक बैठक शहर के मारवाड़ी अतिथि सदन परिसर में आयोजित किया गया। इस बैठक में युवा संगठन सत्र 2025 -2027 के लिये नई टीम का गठन किया गया। इस नई टीम का गठन में माहेश्वरी युवा मंच के अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक खेमानी, सचिव पद के लिए बादल मूंदड़ा, उपाध्यक्ष पद के लिए मनीष सारडा, सहसचिव के पद पर रिषिका मारू को मनोनीत किया गया है। इस बैठक में बताया गया की खेल मंत्री के पद पर विकास खेमानी, संरक्षक के पद पर महेश सारड़ा और बैजू माहेश्वरी को चयनित किया गया है।

वहीं संगठन के सांस्कृतिक कार्यक्रम पदभार में शालिनी सारड़ा, प्रीति सारड़ा, अंजलि मूंदड़ा, मोनिका खेमानी, मनीषा सारड़ा, भाग्यश्री खेमानी के अलावे कार्यकारिणी सदस्यों में प्रकाश मारू, आकाश मूंदड़ा, सुमित सारड़ा, राहुल लड्ढा, युवराज सोमानी, रोहित सोमानी, नारायण माहेश्वरी, दिलीप मारू, जितेश, विक्रम और मीडिया प्रभारी के रूप में दीपेश लड्ढा को सर्वसम्मति से चुना गया है। इस खास मौके पर माहेश्वरी सभा के वरीय सदस्य राज कुमार लढ़ा ने नव मनोनित अध्यक्ष, सचिव एव कोषाध्यक्ष को माला पहनाकर उनका अभिवादन किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *