ARARIA NEWS : अररिया ASI हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनमोल यादव को पुलिस ने दबोचा, पिस्टल-कारतूस समेत 25 किलो गांजा बरामद

ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया के फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नरपतगंज के खैर चंदा गांव का रहने वाला अनमोल यादव भारत-नेपाल सीमा के पास से पकड़ा गया। वही, अनमोल यादव के पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और 25 किलो गांजा बरामद हुआ है। अनमोल यादव, जो नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैराचंदा गांव का रहने वाला है, पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है। एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि 12-13 मार्च की मध्य रात्रि में फुलकाहा थाना पुलिस ने अनमोल यादव की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की थी, लेकिन उसके समर्थकों ने पुलिस दल पर हमला कर उसे छुड़ा लिया था।

इस दौरान एएसआई राजीव रंजन मल्ल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, और उनकी मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा इस घटना के बाद मामला दर्ज किया गया था, और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम द्वारा लगातार छापेमारी और वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान गुरुवार को बघुआ बरारपुर में चेकिंग के दौरान अनमोल यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अनमोल यादव के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में संगीन मामले दर्ज हैं, जिसमें फुलकाहा, बथनाहा और नरपतगंज थाना शामिल हैं। इन मामलों में मद्य निषेध, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर आरोप हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *