अररिया

ARARIA NEWS : किराना दुकान से 22 लाख की डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

ARARIA NEWS : अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज शहर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित किराना कारोबारी के दो प्रतिष्ठानों में शुक्रवार की शाम को हुए डकैती मामले का खुलासा का पुलिस ने किया खुलासा। एसपी अंजनी कुमार ने रविवार को फारबिसगंज थाना में एक प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। इस मामले की उद्भेदन को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी के द्वारा मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें से एक पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर चोकरा बाजार के रहने वाले 55 वर्षीय मनोज कुमार साह पिता स्व. बृज बिहारी साह और दो अररिया जिला के अपराधी है। वही, गिरफ्तार जिला के अपराधियों में भरगामा थाना क्षेत्र के पूर्वी चरैया वार्ड संख्या 9 के प्रिंस कुमार पिता सीताराम पासवान और रानीगंज थाना क्षेत्र के दियरा बेलसरा वार्ड संख्या 2 के 22 वर्षीय सौरभ कुमार पिता दिनेश यादव है।वही, अररिया एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके पास से एक सेमी ऑटोमैटिक लोडेड पिस्टल,एक लोडेड देशी कट्टा,एक लोडेड मैगजीन,11 कारतूस और घटना में उपयोग में एसपी अंजनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी की शाम को बाजार समिति स्थित ललित कुमार राठी पिता स्वर्गीय रामेश्वर लाल राठी के धनराज बालचंद नमक किराना दुकान से 10 से 12 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा 16 लाख रुपये तथा मेसर्स गौतम भंडार नामक दुकान से 6 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस मामले में फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 113/25 दिनांक 01.03.25 धारा 310(2) बीएनएस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में फारबिसगंज शहर को सील कर अपराधियों के भागने की दिशा में सघन वाहन चेकिंग चलाया गया। पोस्ट ऑफिस चौक के पास से पुलिस चेकिंग को देखकर दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध भागकोहलिया की ओर भागने लगा। जिसका चेकिंग टीम के द्वारा चारों संदिग्ध व्यक्ति को हवाई फील्ड मैदान में घेर लिया गया। पुलिस से घिरता देख दोनों बाइक पर सवार चारों संदिग्ध में से तीन हवाई अड्डा फील्ड के खाली जगह एवं अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। जबकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्णिया जानकीनगर के मनोज कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मनोज कुमार साह ने पुलिस के पूछताछ के क्रम में डकैती कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया और फरार तीन अन्य साथियों के साथ घटना में शामिल अन्य साथियों को लेकर जानकारी दी। लाए गए दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा अन्य शेष बचे अपराधियों के साथ लूटे गए रुपये की बरामदगी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मनोज कुमार साह के द्वारा बताए गए साथियों में ही प्रिंस कुमार और सौरभ कुमार को गिरफ्तार करने की बात एसपी ने कही। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी की पृष्ठभूमि पूर्व से ही आपराधिक रही है। रानीगंज, आरएस थाना के साथ पूर्णिया जानकीनगर,केनगर थाना में कई मामलों में ये आरोपी रहे हैं। एसपी ने डकैती कांड का खुलासा कर लेने की दावा करते हुए घटना में जिला और अंतर्जिला अपराधियों के गिरोह की संलिप्तता की बात कही।घटना के उद्भेदन और त्वरित कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत करने की भी बात एसपी ने कही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *