अररिया

ARARIA NEWS : फारबिसगंज के नए एसडीओ के रूप में रंजीत कुमार रंजन ने दिया योगदान

ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय) : सोमवार को फारबिसगंज के नए एसडीओ के रूप में रंजीत कुमार रंजन ने दिया योगदान। वही, फारबिसगंज के नए एसडीओ के रूप में योगदान देने के उपरांत एसडीओ रंजीत रंजन ने कहा की मैं विषम परिस्थिति में काम के लिए जाना जाता हूं। मेरी कोशिश है मैं जहां रहूं वहां के विकास में योगदान दे सकूं। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्तियों तक मिले इसका प्रयास रहेगा।फारबिसगंज की जाम जैसी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे और जो भी समस्या होगा सभी अधिकारी मिलकर उन समस्याओं का समाधान करेंगे। वही, इस मौके पर कई पदाधिकारी यथा डीसीएलआर अमित कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्णा, बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, सीडीपीओ श्वेता कुमारी सहित बड़ी संख्या में जहां पदाधिकारी ने नव पदस्थापित एसडीओ को बुके देकर स्वागत व अभिनंदन किया वहीं बड़ी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं में जदयू नेता रमेश सिंह, विशाल गोलछा, समाजसेवी वाहिद अंसारी, इजहार अंसारी, शमशाद अंसारी ने भी फूल के गुलदस्ते देकर एसडीओ का स्वागत किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *