ARARIA NEWS : पूर्णिया प्रक्षेत्र के एसएसबी महानिरीक्षक ने सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश
ARARIA NEWS/ प्रिंस(अन्ना राय) : पूर्णिया प्रक्षेत्र के एसएसबी डीआईजी राजेश टिक्कू ने अररिया के सिकटी में कमांडर व सीमा की निगरानी में लगे सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ की बैठक। वही, उन्होंने इस बैठक में सीमा पर होने वाली हर गतिविधियों की जानकारी ली. पूर्णिया प्रक्षेत्र के एसएसबी डीआईजी ने कहा कि खुफिया सूचनाओं को और अधिक प्रभावी बनाये जाने की जरूरत है. वही, इस बैठक से पूर्व सशस्त्र जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और एसएसबी के डीआईजी ने भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण कर सभी चेकिंग पॉइंट पर तैनात जवानों को सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अफसरों के साथ वाहिनी मुख्यालय का भ्रमण कर व्यवस्थाएं व साफ-सफाई और उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक व परिचालन व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जवानों की कार्यक्षमता, अनुशासन व समर्पण की सराहना भी की। पूर्णिया प्रक्षेत्र के एसएसबी डीआईजी ने एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक में सीमावर्ती सुरक्षा व्यवस्था, गश्त संचालन, आपसी समन्वय, तालमेल व खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये।