ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : जोगबनी -कटिहार-रेलखंड पर सीमांचल एक्सप्रेस से गिरकर झारखंड के युवक की हुई मौत। वही, मृतक की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले धनेशर ठाकुर के पुत्र सन्नी ठाकुर के रूप में हुई है। वही, बताया जा रहा है की यह घटना सिमराहा केजे 83/2-3 के पास हुई। वही, इस संदर्भ में मृतक के दोस्त राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि सन्नी अपनी आंखों का इलाज कराने नेपाल के विराटनगर गया था।
शनिवार को डॉक्टर से मुलाकात नहीं हो पाने के कारण वह वापस लौट रहा था। जोगबनी स्टेशन से उसने सीमांचल एक्सप्रेस पकड़ी थी और कटिहार जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। सिमराहा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। वही, पुलिस ने बताया है की हम घटना की जांच कर रहे है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है ।