अररिया

ARARIA NEWS : फारबिसगंज में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हुआ हमला, कई कर्मी हुए घायल

ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर उत्तर से होकर बहने वाली नहर में गुरुवार को मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग और जल संसाधन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. वही, इस कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाने की कोशिश की, बताया जा रहा है की तभी 60-70 के संख्या में अज्ञात लोगों की भीड़ ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया और जब्त किए गए ट्रैक्टर को जबरदस्ती छुड़ाकर ले गए। वही, इस हमले में खनन इंस्पेक्टर मो. अरमान के साथ होमगार्ड के जवान सनोज कुमार मंडल, बरुण कुमार, संजय कुमार और उपेंद्र यादव घायल हो गए. वही, सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वही, इस घटना में घायल खनन इंस्पेक्टर मो. अरमान ने बताया कि बथनाहा सिंचाई प्रमंडल द्वारा लगातार सूचना दी जा रही थी कि रामपुर उत्तर पंचायत के पास 12 आरडी नहर से मिट्टी का अवैध खनन कर उसकी खरीद-बिक्री की जा रही है. इस सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी की योजना बनाई गई थी. छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर जब्त किया गया, लेकिन ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. जब टीम ट्रैक्टर को थाना ला रही थी, तभी भीड़ ने हम पर हमला कर दिया। वही,इस घटना के संदर्भ में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी टीम पर हमले की सूचना मिली है. खनन विभाग की ओर से आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *