ARARIA NEWS : जोगबनी से सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस 08 फरवरी तक फिर रद्द, यात्रियों में आक्रोश

ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस (अन्ना राय), 18 जनवरी:  जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 15723 और 15724) को अब 08 फरवरी 2025 तक रद्द कर दिया गया है। पहले 17 जनवरी तक इसे रद्द किया गया था, लेकिन अब उत्तर पूर्व रेलवे (एनएफ रेलवे) की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर यह सूचना दी गई है कि ट्रेन की सेवा को 08 फरवरी तक स्थगित रखा जाएगा।

अधिसूचना में बताया गया है कि अत्यधिक धुंध के कारण ट्रेनों के परिचालन में प्रभाव पड़ा है, और इसी वजह से जोगबनी से सिलीगुड़ी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। इस ट्रेन का परिचालन प्रधानमंत्री ने 4 मार्च 2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था, जिस पर इस क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की थी। लेकिन अब लगातार इस ट्रेन की रद्दीकरण की खबरों से यात्रियों और स्थानीय लोगों में गुस्सा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि महज 9 महीने में इस ट्रेन को 6 बार रद्द किया जा चुका है, और अब यह सवाल उठने लगा है कि कहीं यह ट्रेन बंद करने की साजिश तो नहीं हो रही है। जोगबनी और सिलीगुड़ी के बीच यह ट्रेन नेपाल से बंगाल को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण ट्रेन है, जिसे यात्री और व्यापारिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है। इसे स्थानीय लोग अपनी जीवन रेखा मानते हैं, लेकिन बार-बार रद्द होने के कारण उन्हें चिंता सता रही है।

स्थानीय समुदाय के कई लोग, जिनमें रमेश सिंह, राहिल खान, सुधीर सिंह, करण कुमार पप्पू, पवन सिंह, इरशाद सिद्दीकी, मुमताज सलाम, प्रताप नारायण मंडल, धीरज पासवान और रामकुमार भगत जैसे लोग शामिल हैं, ने रेल प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उनका मानना है कि रेलवे प्रशासन जानबूझकर इस ट्रेन को बंद करने की साजिश कर रहा है, जो इस सीमावर्ती क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस बीच, स्थानीय लोगों ने रेलवे अधिकारियों से अपील की है कि वे इस ट्रेन के नियमित परिचालन को सुनिश्चित करें, ताकि यात्रियों की परेशानियों का समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *