ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने रानीगंज थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष कक्ष में बैठकर कांड के अनुसंधानकर्ताओं को बुलाकर लंबित कांडों का समीक्षा की. वही, अररिया पुलिस अधीक्षक ने लंबित कांडों की समीक्षा के साथ-साथ मालखाना, सिरिस्ता, दस्तावेजों का रख-रखाव सहित अन्य जरूरी पंजी का देखा। वही, अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने रानीगंज थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र में गश्ती तेजी करने, फरार अपराधियों की धर-पकड़ करने सहित अन्य जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया है.
ARARIA NEWS : अररिया पुलिस अधीक्षक ने रानीगंज थाना पहुंचकर की लंबित कांडों की समीक्षा

Leave a Reply