प्रिंस कुमार/ अररिया
आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को अररिया पुलिस केंद्र में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक सह ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के तमाम आला पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए एसपी जितेन्द्र कुमार ने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को ड्यूटी के दौरान पूरी तरह सतर्क, संवेदनशील और अनुशासित रहने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस की सक्रियता ही शांति व्यवस्था की नींव है, इसलिए विसर्जन और पूजा के दौरान चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाए।
जिला पुलिस प्रमुख ने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों और अफवाहों को लेकर आगाह किया। उन्होंने निर्देश दिया कि भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही संवेदनशील स्थलों की निरंतर निगरानी की जाएगी। यातायात नियंत्रण के लिए विशेष योजना लागू होगी ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली (QRT) को प्रभावी बनाया गया है ताकि किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
रणनीतिक चर्चा के दौरान जिले के विभिन्न विंग्स के अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मनोज कुमार सिंह, यातायात पुलिस उपाधीक्षक फखरे आलम, साइबर पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना, और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती तेज करने और असामाजिक तत्वों की सूची बनाकर उन पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



