“SpaceX के ड्रैगन से धरती पर वापस लौटे अंतरिक्ष यात्री, अब नासा को भी मिला सुपरहीरो

SpaceX

नई दिल्ली: अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर लंबे अंतरिक्ष प्रवास के बाद आखिरकार धरती पर वापस लौटने को तैयार हैं। 10 दिन के मिशन के लिए अंतरिक्ष गए इन दोनों को 9 महीने से अधिक समय तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर रहना पड़ा। SpaceX का Crew-10 मिशन इनकी वापसी का जिम्मा लेकर ISS पहुंच चुका है, जिसमें चार अंतरिक्ष यात्री ड्रैगन अंतरिक्षयान पर सवार होकर लौटेंगे।

SpaceX का ड्रैगन अंतरिक्ष यान न केवल अंतरिक्ष यात्रियों को ISS तक पहुंचाता है, बल्कि यह फिर से उपयोग में लाया जा सकता है, जिससे नासा के लिए यह बेहद किफायती और प्रभावी साबित हो रहा है। ड्रैगन में 16 ड्रेको थ्रस्टर्स और चार पैराशूट सिस्टम हैं, जो इसे सुरक्षित तरीके से पृथ्वी पर लौटने में मदद करते हैं। यह अंतरिक्ष यान नासा के लिए एक अहम साधन बन चुका है, क्योंकि इसके जरिए अब नासा अंतरिक्ष यात्रियों को अमेरिकी यान से अंतरिक्ष भेजने की क्षमता हासिल कर चुका है, जो 2011 के बाद संभव नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *