कटिहार में विश्व गर्भ निरोधक दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, नवविवाहितों को मिला परिवार नियोजन किट

“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत चला हस्ताक्षर और किट वितरण अभियान

कटिहार: विश्व गर्भ निरोधक दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्था PSI इंडिया के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपारा में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महापौर उषा अग्रवाल मुख्य अतिथि रहीं, जिन्होंने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन किट वितरित किए गए और उन्हें गर्भ निरोधक उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” विषय पर जागरूकता सत्र भी आयोजित हुए। इसमें ANM, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व नर्सों ने हिस्सा लिया।

डीसीएम अश्विनी मिश्रा ने कहा कि यह अभियान सिर्फ स्वास्थ्य नहीं, बल्कि महिलाओं के आर्थिक व मानसिक सशक्तिकरण पर भी केंद्रित है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कृष्णन और डॉ. जाहिर अलीम ने कहा कि समुदाय की सक्रिय भागीदारी से ही यह प्रयास सफल होगा। महापौर उषा अग्रवाल ने कहा कि कटिहार नगर निगम इस दिशा में लगातार काम कर रहा है और हर महिला तक जागरूकता पहुंचाना प्राथमिकता है। इस मौके पर PSI इंडिया की शिल्पी सिंह, प्रियेश कुमार, पिरामल हेल्थ के आजाद सोहेल, अकाउंटेंट मोहन कुमार, गांधी व करुणा फैलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर