पूर्णिया: Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में पूर्णिया जिले की बनमनखी (SC) सीट पर BJP के सिटिंग विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने महागठबंधन की कांग्रेस के देवनारायण रजक को 27,743 वोटों के भारी अंतर से हराकर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की, जहां ऋषि को कुल 93,594 वोट मिले जबकि रजक को 65,851; जन सुराज के मनोज कुमार ऋषि तीसरे स्थान पर रहे। 70.76% रिकॉर्ड मतदान वाली इस अनुसूचित जाति आरक्षित सीट पर ऋषि की जीत ने NDA को सीमांचल में मजबूती दी, जो 2020 में 51.74% वोट शेयर वाली उनकी पिछली सफलता को दोहराती है, जबकि कांग्रेस को झटका लगा।
TAGGED:Bihar Election 2025

