मतगणना से पहले DM अनिल कुमार और SP अंजनी कुमार ने परखी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा

ARARIA NEWS,प्रिंस कुमार : आगामी 14 नवंबर 2025 को होने वाली मतगणना की पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने आज संयुक्त रूप से कृषि उत्पादन बाजार समिति, अररिया स्थित स्ट्रांग रूम (वज्रगृह) परिसर का गहन निरीक्षण किया।

 सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान, दोनों वरीय अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए किए गए व्यापक प्रबंधों का बारीकी से जायजा लिया। मुख्य रूप से निम्नलिखित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया:

सुरक्षा घेरे: स्ट्रांग रूम के चारों ओर लगाए गए त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरे की स्थिति।

निगरानी: परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली।

बल की तैनाती: बाउंड्री एरिया में तैनात पुलिस बलों की चौकसी।

प्रवेश नियंत्रण: प्रवेश द्वार पर की गई बैरिकेडिंग एवं चेकिंग व्यवस्था।

 मतगणना की तैयारी और निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों के साथ मतगणना दिवस 14 नवंबर 2025 की सभी पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पंडाल निर्माण से संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधियों सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 मतगणना कार्यक्रम
प्रारंभ: मतगणना का कार्य दिनांक 14.11.2025 को पूर्वाह्न 08:00 बजे से प्रारंभ होगा।

समापन: मतगणना कार्य समाप्ति तक यह प्रक्रिया अनवरत चलती रहेगी।

 यातायात प्रबंधन
यातायात के सुगम संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने विशिष्ट निर्देश दिए:

बैरियर स्थल: रानीगंज बस स्टैंड से पश्चिम नहर के पुल के पश्चिम छोर पर, तथा कृषि उत्पादन बाजार समिति के मुख्य द्वार से पश्चिम टेलिफोन एक्सचेंज कार्यालय के सामने, एक-एक बैरियर लगाने का निर्देश दिया गया है।

सड़क प्रबंधन: इन दोनों बैरियर के बीच सड़क के दोनों किनारे पर बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ईवीएम स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया
विदित हो कि कृषि उत्पादन बाजार समिति, अररिया स्थित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्मित Polled EVM Strong Room को डबल लॉक सिस्टम के तहत सीलबंद कर सुरक्षित रखा गया है। मतगणना दिवस (14.11.2025) को Polled EVM Strong Room को अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केन्द्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा, जिसके बाद मतगणना का कार्य किया जाएगा

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर