पूर्णिया, आनंद यादुका: भवानीपुर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने में उल्लेखनीय योगदान के लिए भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। पूर्णिया जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विवेकानंद एवं पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह पूर्णिया स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने भवानीपुर थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
भवानीपुर थाना क्षेत्र में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण, आमजन से बेहतर समन्वय तथा पुलिसिंग को मजबूत करने में अजय कुमार अजनबी की भूमिका सराहनीय रही है। इसी को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।



