पूर्णिया: PURNEA NEWS श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में बाल श्रम के खिलाफ एक सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह अभियान शहरी क्षेत्रों के विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठानों, होटलों, रेस्टोरेंट्स, ढाबों और गैरेजों में चलाया गया, जिसमें बाल श्रम की रोकथाम के लिए बाल श्रमिकों की पहचान कर उन्हें विमुक्त किया गया।
टीम का नेतृत्व श्री अमन प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पूर्णिया ने किया, और इसमें श्रम प्रवर्तन अधिकारियों श्री शुभम प्रियदर्शा, श्री आदित्य आकाश, श्री आकाश कुमार सहित पुलिस बल और बचपन बचाओ प्रयास जैक सोसाईटी के सदस्य श्री तीर्की ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। अभियान के दौरान तीन बाल श्रमिकों को कामकाजी स्थानों से मुक्त कराया गया और उन्हें बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया।
दोषी नियोजकों के खिलाफ, जिनमें मो० समसाद (डायनेमो रिपेयर एफ.सी.आई. गोदाम, बेलोरी) और अपना कॉफी शॉप एण्ड फास्ट फूड (जिरो माइल, गुलाबबाग) के मालिक शामिल हैं, बाल श्रमिक (प्रतिषेध एवं विनियमन) 1986 अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई। इन पर प्रति बाल श्रमिक 20,000 से 50,000 रुपये तक जुर्माना वसूली का प्रावधान किया जाएगा। विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।