Bihar Arts Topper 2025-बाइक मैकेनिक की बेटी बनी आर्ट्स की बिहार टॉपर: फ्यूचर प्लानिंग से जीता सबका दिल

Bihar Arts Topper 2025- बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर वैशाली जिले की अंकिता कुमारी ने अपनी मेहनत से इतिहास रच दिया। बाइक मैकेनिक की बेटी अंकिता ने 94.6% अंक (473/500) हासिल कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया। गरीबी और सीमित संसाधनों के बावजूद उसने रोज़ 2 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल जाने और सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया।

अंकिता के पिता एक साधारण बाइक मैकेनिक हैं, जिन्होंने बेटी की पढ़ाई के लिए दिन-रात मेहनत की। टॉपर बनने के बाद अंकिता ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग बताई, “मैं सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हूँ और IAS बनकर समाज की सेवा करना मेरा सपना है।” इस महत्वाकांक्षी सोच की हर तरफ तारीफ हो रही है। बिहार बोर्ड ने उसे 2 लाख रुपये, लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर से सम्मानित करने की घोषणा की।

उनकी इस सफलता से गाँव में खुशी का माहौल है। अंकिता ने कहा, “मेरे माता-पिता और शिक्षकों का आशीर्वाद मेरी ताकत है।” क्या यह बेटी अपने सपनों को साकार करेगी? नज़रें अब उसके अगले कदम पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *