अररिया

ARARIA NEWS/अररिया में बिहार दिवस के मौके पर आपदा प्रबंधन मंत्री व जिला पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन

ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, शिक्षा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन अररिया के संयुक्त तत्वाधान में बिहार दिवस समारोह 2025 के अवसर पर दिन भर कई कार्यकमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत अररिया की आवाज गायन प्रतियोगिता सीनियर/जूनियर वर्ग में चयनित कलाकारों द्वारा बिहार की संस्कृति, गौरव एवं विरासत की झलक के साथ-साथ कई भक्ति गीतों पर एक से बढ़ कर प्रस्तुति देकर की गई। सीनियर वर्ग के कलाकारों में साक्षी झा (मैथिली), मणि भूषण भारद्वाज, गोपाल कुमार यादव, विभाकर कुमार, माधव झा, निर्भय आनंद एवं जूनियर वर्ग के कलाकारों में तन्मय झा, अभिजीत कुमार मिश्रा, लक्ष्मी कुमारी, आरव सिंह, खुशी झा, पूजा प्रिया शामिल थे।वही, इस कार्यक्रम के दूसरे सत्र में देर शाम आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री विजय कुमार मंडल, जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर माननीय मंत्री महोदय द्वारा बिहार दिवस 2025 पर आयोजित मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार अररिया की आवाज गायन प्रतियोगिता में सीनियर/जूनियर वर्ग के प्रथम तीन प्रतिभागियों को भी मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री द्वारा अररिया के अतीत चर्चा करते हुए आज के इस नये अररिया से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि अररिया को एक मेडिकल कॉलेज की सौगात प्राप्त हुई है, जो जिलेवासियों के लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। संबोधन के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सुश्री शीर्षा रक्षित, इंडियन आईडल फेम, 2022 ने एक से पढ़कर एक फिल्मी एवं भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन मुशीर आलम एवं नरसिंह नाथ मंडल ने की। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला कोषागार पदाधिकारी अररिया, सभी वरीय उप समाहर्ता अररिया, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *