Bihar

Bihar Education Department : हाजिरी में हेरा-फेरी! अब टीचरों की होगी असली क्लास

Bihar Education Department : बिहार के सरकारी स्कूलों में फर्जी हाजिरी देने वाले शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि शिक्षा विभाग ने अब इस धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। मुंगेर समेत कई जिलों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के निर्देश पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। ई-शिक्षाकोष ऐप में सुधार के बावजूद कुछ शिक्षक तकनीकी चूक का लाभ उठाकर गैरहाजिर रहते हुए भी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। हाल ही में मुंगेर में सामने आए एक ऐसे ही मामले ने शिक्षा विभाग को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। इसके जवाब में पश्चिम चंपारण के बेतिया जिले में शिक्षकों की ई-मोबाइल उपस्थिति की जांच के लिए एक विशेष अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है, जिसमें कई ज़िम्मेदार अधिकारियों को शामिल किया गया है। जनवरी 2025 से यह टीम सभी शिक्षकों की उपस्थिति पर निगरानी रखेगी। सरकार की इस पहल से न केवल शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और पारदर्शिता भी आएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *