Bihar Election 2025
पटना राजनीती

Bihar Election 2025: महागठबंधन की पहली बड़ी चाल, चुनावी रणनीति पर होगी मुहर

पटना: Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की सियासी हलचल तेज हो गई है और गुरुवार को इसके सभी छह घटक दल पहली बार एक मंच पर रणनीति तय करने के लिए जुटने वाले हैं। पटना स्थित राजद कार्यालय में होने वाली इस अहम बैठक में तेजस्वी यादव की अगुवाई में आगे की चुनावी दिशा तय की जाएगी, जहां कांग्रेस, वाम दल और वीआईपी सहित सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे।

माना जा रहा है कि एनडीए को घेरने के लिए एक साझा एजेंडा तय किया जाएगा, जिसमें आरक्षण का मुद्दा, वक्फ कानून और जनआंदोलन जैसे विषयों पर फोकस रहेगा। हालांकि रालोजपा को बैठक में नहीं बुलाया गया है, जिससे साफ है कि गठबंधन में शामिल होने के उनके रास्ते अभी खुले नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो बैठक में तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर आगे बढ़ाने पर भी सहमति बन सकती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *