ARARIA NEWS /बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर फारबिसगंज पुलिस के द्वारा निकाली गई नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली
ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया के फारबिसगंज में पुलिस के द्वारा फारबिसगंज आदर्श थाना से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली निकाली. वही, इस रैली में पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों के अलावा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय ओम शांति केंद्र की दीदी व भाई भी शामिल हुए. वही, इस जागरूकता रैली थाना से निकल कर पटेल,चौक, स्टेशन चौक, सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, दीनदयाल चौक, छुआ पट्टी, राजेंद्र चौक, लक्ष्मी नारायण पथ सहित शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए थाना में पहुंच कर समाप्त हुआ. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेंटर ओम शांति केंद्र की बीके दीदी व भाई ने नशामुक्ति को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए उक्त रैली में एक रथ लेकर साथ साथ चल रहे थे. जिसमें झांकी व लघु फिल्म के द्वारा प्रदर्शन कर लोगों को नशा से दूर रहने का संदेश देते रहे. वही, इस रैली का नेतृत्व कर रहे डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर ये जागरूकता रैली निकाली गयी है. उन्होंने लोगों से नशा से दूर रहने का आह्वान किया। वही, इस मौके पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण,अनि रंजन कुमार सिंह, लक्ष्मी कुमारी, कुमारी बबिता, प्रिया कुमारी, राजा बाबू पासवान,अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे