BIHAR POLITICS : बिहार की राजनीति में जन सुराज पार्टी लगातार नए चेहरों को अपने साथ जोड़ रही है। इसी कड़ी में भाजपा के दिग्गज नेता और चार बार सांसद रहे स्वर्गीय लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे ने शनिवार की देर शाम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले 47 वर्षीय हेमंत चौबे ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मुलाकात की और पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने उन्हें पीला गमछा ओढ़ाकर पार्टी में स्वागत किया।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हेमंत चौबे जैसे मजबूत क्षेत्रीय नेता के जुड़ने से जन सुराज पार्टी को कैमूर और आस-पास के इलाकों में नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। वहीं समर्थकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।

