Bihar Politics: करगहर में उमड़ा जनसैलाब, प्रशांत किशोर ने साधा राजद और भाजपा पर निशाना, कहा- “बिहार को परिवारवाद और पलटीबाज़ नेताओं से मुक्ति चाहिए”

रोहतास: Bihar Politics जन सुराज यात्रा के तहत प्रशांत किशोर रविवार को रोहतास जिले के करगहर पहुंचे, जहां जगजीवन राम स्टेडियम में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ में उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अपने गृह क्षेत्र में मिले अपार जनसमर्थन के बीच प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए बिहार की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर तीखा हमला बोला।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राजद अब एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक “पारिवारिक कंपनी” बन चुकी है, जिसमें नेतृत्व या तो खुद लालू यादव करेंगे या उनका बेटा। उन्होंने कहा, “जब उनसे पूछा गया कि राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री क्यों बनाया, तो जवाब मिला – अगर मैं अपनी पत्नी को नहीं बनाऊंगा, तो क्या तुम्हारी पत्नी को बनाऊंगा? इससे साफ है कि उन्हें बिहार से ज़्यादा अपने परिवार की चिंता है।”

प्रशांत किशोर ने भाजपा और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने याद दिलाया कि सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी ने एक समय मुंगेर की सभा में नरेंद्र मोदी को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, लेकिन आज उनके बेटे सम्राट भाजपा की सरकार में उप-मुख्यमंत्री बनकर उसी मोदी की चरणवंदना कर रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “कभी मुरैठा बाँधकर घूमने वाले सम्राट चौधरी कहते थे कि जब तक नीतीश कुमार सीएम रहेंगे, तब तक मुरैठा नहीं खोलेंगे, लेकिन अब नीतीश जी ने उनसे मुरैठा भी खुलवा दिया और अब वे उन्हीं का गुणगान कर रहे हैं।”

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है और आने वाले समय में ऐसे ‘परिवारवादी’ और ‘पलटीबाज़’ नेताओं से छुटकारा पाने का मन बना चुकी है। उन्होंने यह भी दोहराया कि जन सुराज कोई राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि बिहार को एक नई सोच देने वाला आंदोलन है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर